सिंधी समाज की स्वर कोकिला कु. भगवंती नवानी की जयंती पर समाज ने किया याद दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बिलासपुर;- सिंधी समाज की स्वर कोकिला कुमारी भगवती नवानी की जयंती पर मां कलावती देवी दुसेजा फाउंडेशनद्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
आज एक फरवरी को प्रसिद्ध सिंधी गायिका जिसे सिंधी समाज में स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है उनकी जयंती पर आज उन्हें समाज के द्वारा याद करते हुए श्रद्धा पूर्वक सादर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई स्वर्गीय भगवंती नावानी का संपूर्ण जीवन सिंधी लोक कला संगीत की सेवा में बीता उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पर्यंत सिंधी लोक कला संगीत के समग्र विकास में प्रयत्नशील रही उन्होंने देश विदेश में सिंधी लोक संगीत की मशाल को जीवित रखा उन्होंने सिंधी भजन ,सिंधी विवाह गीत ,लाडे, सिंधी में सुखमनी,उनकी मधुर आवाज में आज भी प्रत्येक सिंधी परिवार में सुना जाता है आज भी वे अपनी मधुर आवाज के माध्यम से हमारे बीच है आज उनकी जयंती पर ममतामई मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्हें श्रद्धांजलि देने में प्रमुख रूप से मां कलावती देवी फाउंडेशन के संरक्षक रूपचंद डोडवानी अध्यक्ष विजय दुसेजा सतरामदास सिदारा डॉ हेमंत कलवानी रेखा आहूजा, नानक पंजवानी जगदीश जज्ञासी,नानक नागदेव राम हिरवानी।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर