आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) के आश्रित ग्राम पंचायतों में पहुँचकर ग्रामवासियों को उनके अधिकार से अवगत कराया

आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) के आश्रित ग्राम पंचायतों में पहुँचकर ग्रामवासियों को उनके अधिकार से अवगत कराया

आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) के आश्रित ग्राम पंचायतों में पहुँचकर ग्रामवासियों को उनके अधिकार से अवगत कराया

आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) के आश्रित ग्राम पंचायतों में पहुँचकर ग्रामवासियों को उनके अधिकार से अवगत कराया 


प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को उनका अधिकार, आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) के आश्रित ग्राम पंचायतों में पहुँचकर ग्रामवासियों को उनके अधिकार से अवगत कराते हुवे उन्हें आवाज उठाने को प्रेरित करने मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारीगण "मोर आवास- मोर अधिकार" के कार्यक्रम के अंतर्गत आमसभा कर सभी से सम्पर्क कर रहे हैं। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत सोनपुटी में मण्डल नेतृत्व द्वारा आम सभा की गई। "मोर आवास- मोर अधिकार" कार्यक्रम के तहत आयोजित आमसभा के विषय मे जानकारी साझा करते मण्डल मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने प्रदेश उपाध्यक्ष महिलामोर्चा अल्का चन्द्राकर, महामंत्री हरमीत सिंघ बग्गा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ध्रुव, मण्डल मंत्रीद्वय दिनेश चन्द्राकर, अमरीका महेश्वर ध्रुव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज के सानिध्य में ग्रामवासियों को एकत्र कर आमसभा की। जहाँ उपस्थित वरिष्ठजनों ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना व बताया कि गलत नीतियों के चलते आर्थिक रूप से अक्षम हो चुकी राज्य की भूपेश सरकार न तो राज्य की योजनाओं को सुचारू रूप से चला पा रही है और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु अपने हिस्से का राज्यांश दे रही है जिसके चलते गरीबों के हित के लिए चलाई जा रही केन्द्र सरकार की महती योजना जो 2022 तक छत्तीसगढ़ के आवासहीन या कच्चे मकानों/ झोपड़ियों में रहने को मजबूर छत्तीसगढ़वासियों को पक्का दिला सकती थी वो पूरी न हो सकी है। 

प्रदेशवासियों को जो लोकलुभावन वादे करके ये सत्ता में आये हैं उन्हें पूरा करना तो दूर ही है इन सबके इतर केन्द्र के जनहितकारी योजनाओं के रास्ते में भी केवल और केवल रुकावट ला रहे हैं। शराबबन्दी करने का झूठा दावा हो या वृद्धावस्था व विधवा पेन्शन में बढ़ोतरी करना, महिला समूहों की कर्जमाफी चाहे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जारी करना राज्य सरकार का हर दावा खोखला साबित हुआ है, आज चार वर्ष से अधिक होने के बाद भी आज तक इनमें से किसी भी योजना का लाभ आम जनता को मिल ही नहीं पाया है; और अब मिलने की आस भी नहीं दिख रही। रेडी टू ईट तैयार करने वाले स्थानीय समूहों को भी निरस्त कर इन्होंने अपने लोगों को टेण्डर दे दिया है जिसके चलते एक बहुत बड़े वर्ग के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। इन सबके इतर केन्द्र द्वारा जल आपूर्ति हेतु की जा रही टंकियों के निर्माण व पाइप विस्तार के कामों में काँग्रेसी जन अपना नाम लिखवा कर खुद को महिमामण्डित करने में लगे हुवे हैं। "मोर आवास- मोर अधिकार" कार्यक्रम के समापन पर ग्राम सोनपुटी में आयोजित ग्राम सभा में भाजपा मण्डल से मीडिया प्रभारी तुलसी यादव, महिलामोर्चा मण्डल अध्यक्ष डिम्पल (डॉली) ध्रुव, जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज भीखम सिंग ठाकुर, जगन्नाथ ध्रुव, गौरव साहू, शेखर चन्द्राकर, गंगाराम साहू, अजय दीवान व भारी संख्या में सोनपुटी के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3