बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत; मड़ई मेला देखकर लौट रहे थे युवक
बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी। 4 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
घटना महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी कोपेडेरा मार्ग पर हुई। जानकारी के मुताबिक, संदीप कुमार उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम पर्रेकोड़ो निवासी नलकसा से मड़ई मेला देखकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम बम्हनी से अपने गांव कोपेडेरा जा रहे संतराम की मोटरसाइकिल के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर 3-3 यानि 6 लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोग घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही महामाया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों संदीप कुमार और संतराम को मृत घोषित कर दिया, वहीं अन्य 4 का इलाज हायर सेंटर में जारी है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।