सेवा एक नई पहल ने जरुरत मंद को की सायकल भेंट

सेवा एक नई पहल ने जरुरत मंद को की सायकल भेंट

सेवा एक नई पहल ने जरुरत मंद को की सायकल भेंट

सेवा एक नई पहल ने जरुरत मंद को की सायकल भेंट


 एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में चौकीदारी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले की बिटिया व डी पी विप्र कालेज की छात्रा जो कि सदर बाजार से पैदल पैदल चलकर घर से कालेज तक जाती थीं इस छात्रा को सेवा एक नई पहल द्वारा सायकल भेंट करते हुए समाजिक कार्यकर्ता आनंदी तिवारी ने आशा व्यक्त की कि इस सुविधा से जो समय बचेगा उससे इस युवा छात्रा को पढ़ाई अथवा अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय प्राप्त होगा - इसी तारतम्य में कोनी स्थित वृद्धाश्रम के केयर टेकर का नन्हा बालक जिसके एक पैर में मेडिकल प्राब्लम है उसे विश्व सिंधु संगम के अध्यक्ष अमर रोहरा जी के सहयोग से एक प्यारी से नन्ही साइकल भेंट की गई - इस नेक कार्य में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे तथा माधव मजूमदार व सतराम जेठमलानी की सहभागिता रही



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3