ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था का 87 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ओम शांति आज महाशिवरात्रि पावन पर्व के शुभ अवसर में ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थापना के 87 वर्षगांठ के उपलक्ष में 5 फीट के शिवलिंग की आरती की गई एवं 108 दीप जलाकर परमात्मा शिव का आह्वान किया गया एवं कुछ विशेष प्रतिज्ञा ओं के साथ परमात्मा शिव का ध्वजारोहण किया गया
जिसमें अजय यादव रेलवे क्षेत्र के पार्षद जी ने कहा परमात्मा लेने के लिए भी है और परमात्मा देने के लिए भी है तो आज हम परमात्मा को कुछ दे भी दें और परमात्मा से कुछ ले भी लें नारायण ऊबरानी जी बड़े ही हर्ष के साथ दीप प्रज्वलन में अपनी सहभागिता दिए एवं सृष्टि सिंह जी सीजी हंट्स के संपादक उन्होंने कहा जब भी कोई भी प्रोग्राम करते हैं मैं यहां आने का इच्छा रखती हूं क्योंकि यहां आने में मुझे अच्छा लगता है
आदरणीय राजयोगिनी लता दीदी ने सभी को सच्ची-सच्ची शिवरात्रि मनाना और शिव जयंती का अर्थ बताते हुए सब को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीकार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों ने बेहद उमंग उत्साह के साथ खुशियों भरे गीत मेरा बाबा आ गया कहते हुए रास किया और कार्यक्रम के पश्चात सभी को ईश्वरी प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में काफी तादाद में भाई बहन ध्वजारोहण करने पहुंचे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर