85 दीपक जलाकर भगवान शिव की आराधना ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा

85 दीपक जलाकर भगवान शिव की आराधना ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा

85 दीपक जलाकर भगवान शिव की आराधना ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा

85 दीपक जलाकर भगवान शिव की आराधना ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा


महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्मा कुमारी द्वारा तोरवा में बर्फ के अमरनाथ शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित की गई है अमरनाथ भगवान जो हम सबकी मनोकामनाएं पूरी कर हमें अमर भव का वरदान देते हैं तो आइए आप सभी इस अमरनाथ शिव भगवान के पास और अपनी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर अमर भव का वरदान प्राप्त करें ब्रम्हाकुमारी राखी दीदी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के महत्व को बताते हुए कहा गया कि महाशिवरात्रि पर्व पूरे विश्व में सबसे महान पर्व है भगवान शिव के अवतरण दिवस महाशिवरात्रि है शिव अर्थात दिन, रात्रि अर्थात अज्ञानता रूपी रात महाशिवरात्रि भगवान शिव का अवतरण दिवस है है भगवान शिव दिन अवतरित होकर हम सबके अंदर की अंधकार रूपी रात्रि का अंत करते हैं 

इस पर्व का विशेष महत्व है इस दिन भगवान शिव से मनचाहा वरदान प्राप्त कर सकते हैं इस दिन हम व्रत रखते हैं, बलि चढ़ाते हैं, सवेरे से भक्तगणों की लंबी लाइनें भगवान शिव जी के मंदिर पर लगी रहती है वास्तव में हमें व्रत अपनी बुराइयों का लेना चाहिए तथा हमें बली स्वयं के अहंकारो का चढ़ाना चाहिए आज हमने यह रूप बदल दिया है हम भोजन का व्रत रखते हैं परंतु भगवान यह कभी नहीं कहते कि अपने आप को कष्ट दो भगवान भोलेनाथ शिव तो हमें सुख देने के लिए आए हैं वह हमें कभी दुखी नहीं देखना चाहते वह परमपिता परमात्मा हम सभी आत्माओं के पिता हैं और एक पिता अपने बच्चों को कभी दुख नहीं देता केवल शिव भगवान पर ही हम अक, धतूरा जैसे जहरीले पदार्थों को अर्पित करते हैं परंतु हमें इस दिन अपने बुराइयों को भगवान पर अर्पित करना चाहिए क्रोध , अहंकार आज सबसे बड़ी बुराई हमारे अंदर विराजमान है तो आइए हम इस महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान को अपनी कमी कमजोरियां अर्पित कर उनसे सर्वगुण संपन्न भव का वरदान, अमर भव का वरदान प्राप्त करें ....

तथा पूर्णिमा दीदी जी ने मेडिटेशन कराकर भगवान शिव से जुड़ना सिखाया उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी लता दीदी अंजू दीदी शिवि दीदी ऋषिका दीदी विधि बहन सुनैना बहन नीति बहन दिव्या बहन तथा सिंधु समाज की अध्यक्ष विनीता बहन जी, स्वास्तिक बहन स्वप्निल बहन सरनजीत भैया रवि भाई रामदूत भाई सौरभ भाई बलराम भाई राकेश भाई आशीर्वाद भाई मनीष भाई, सभी ब्राह्मण परिवार के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है





श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3