डॉ राहुल बने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम फॉरेनसिक ओडोंटोलॉजिस्ट

डॉ राहुल बने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम फॉरेनसिक ओडोंटोलॉजिस्ट

डॉ राहुल बने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम फॉरेनसिक ओडोंटोलॉजिस्ट

डॉ राहुल बने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम फॉरेनसिक ओडोंटोलॉजिस्ट


बिलासपुर शहर के रहने वाले डॉ राहुल सिंह ठाकुर ने पीपलस डेंटल अकादमी भोपाल के पीपल यूनिवर्सिटी से 1 साल का फेलोशिप फॉरेनसिक ओडोंटोलॉजी मे पूर्ण करके राज्य एवं बिलासपुर जिले मे एक नया परचम लहरया है एवं जिले वासियो को गौरान्वित किया है,
डॉ राहुल ने डेंटल फॉरेनसिक साइंस के क्षेत्र मे एक नया इतिहास रचा है, बताते चले की डॉ राहुल ने 2013 मे न्यू होराईजन सकरी डेंटल कॉलेज से बीडीएस कम्पलीट किया तत्पश्चात ओरल पैथोलॉजी मे 2018 मे त्रिवेणी डेंटल कॉलेज से एमडीएस की शिक्षा प्राप्त की.

फॉरेनसिक ओडोंटोलॉजी के विषय मे बताते चले की 
इस विज्ञान में दांतों के आकार, प्रकार, बनावट एवम अनियमितताओं के आधार पर व्यक्ति की पहचान की जाती है। यह विधि तब अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होती है जब किसी मनुष्य का केवल कंकाल ही प्राप्त होता है


 
श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3