सेवा एक नई पहल ने आदिवासी बच्चो का किया सम्मान

सेवा एक नई पहल ने आदिवासी बच्चो का किया सम्मान

सेवा एक नई पहल ने आदिवासी बच्चो का किया सम्मान

सेवा एक नई पहल ने आदिवासी बच्चो का किया सम्मान


सेवा एक नई पहल द्वारा ग्राम शिक्षा व जागरूकता अभियान के तहत आज अचानक मार आश्रित आदिवासी ग्राम लमकनिहा पारा में प्रतिभाशाली बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया - इस अवसर पर संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी के नेतृत्व में शालेय बच्चों व आमंत्रित ग्राम वासियों में शैक्षणिक व दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया - 

जिसमे शालेय बच्चों की सुविधा के लिए सीलिंग फैन , स्टील की थालियां , पानी भरने के लिए बाल्टी , बैठने हेतु दरी नौनिहालों के लिए प्यारे प्यारे सुन्दर खिलौने , रंगबिरंगी पेंसिल , पहाड़े व अन्य स्टेशनरी , छात्राओ के लिए लूडो , रस्सी कूद तथा कपड़े , महिलाओं और पुरुषों हेतु लूंगी गमछा आदि कई उपयोगी वस्तुएं सम्मलित थीं - इस भावभीने आयोजन में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , हितेश जयपुरिया , रूपेश जेठवा , शीला आहुजा , सुनील तोलानी , भावना , किरन रूहचंदानी सुनील आडवानी , रुपल चांदवानी , भारती जेठानी, विष्णु कैवर्थ , नारायण नायक आदि का सक्रिय सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3