सेवा एक नई पहल ने आदिवासी बच्चो का किया सम्मान
सेवा एक नई पहल द्वारा ग्राम शिक्षा व जागरूकता अभियान के तहत आज अचानक मार आश्रित आदिवासी ग्राम लमकनिहा पारा में प्रतिभाशाली बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया - इस अवसर पर संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी के नेतृत्व में शालेय बच्चों व आमंत्रित ग्राम वासियों में शैक्षणिक व दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया -
जिसमे शालेय बच्चों की सुविधा के लिए सीलिंग फैन , स्टील की थालियां , पानी भरने के लिए बाल्टी , बैठने हेतु दरी नौनिहालों के लिए प्यारे प्यारे सुन्दर खिलौने , रंगबिरंगी पेंसिल , पहाड़े व अन्य स्टेशनरी , छात्राओ के लिए लूडो , रस्सी कूद तथा कपड़े , महिलाओं और पुरुषों हेतु लूंगी गमछा आदि कई उपयोगी वस्तुएं सम्मलित थीं - इस भावभीने आयोजन में संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , हितेश जयपुरिया , रूपेश जेठवा , शीला आहुजा , सुनील तोलानी , भावना , किरन रूहचंदानी सुनील आडवानी , रुपल चांदवानी , भारती जेठानी, विष्णु कैवर्थ , नारायण नायक आदि का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर