गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम खुटेरीभट्ट में ग्रामीणों के तत्वावधान में रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन

गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम खुटेरीभट्ट में ग्रामीणों के तत्वावधान में रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन

गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम खुटेरीभट्ट में ग्रामीणों के तत्वावधान में रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन

गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम खुटेरीभट्ट में ग्रामीणों के तत्वावधान में रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन 


गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम खुटेरीभट्ट में ग्रामीणों के तत्वावधान में रामचरित मानस सम्मेलन हुआ। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने शील से अयोध्यावासियों का दिल जीता। बल से लंका में विजय का डंका बजाया। उन्होंने पूरी दुनिया में मर्यादा का प्रतिमान प्रस्तुत किया, जब तक वे अयोध्या में थे, तब तक दशरथ पुत्र राम कहलाए लेकिन जब 14 वर्षों की कठिन तपस्या रूपी वनवास से लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए।

सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने कहा कि निर्मल मन करके भक्ति से नाता जोड़ के आप सभी तरह के सांसारिक सुख पा सकते हैं। भक्ति के रस में डूब कर आप भी पा सकते हैं जो मिथलावासियों ने पाया। सांसद मोहन मंडावी के सहयोग से निर्मित कलामंच का लोकार्पण किया। समापन समारोह के अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोज साहू, ज़िला सचिव कांग्रेस सलीम खान, जनपद सदस्य दीपक साहू, बलराम अंगारे, लोकेश यादव, उमेश साहू, टोमन साहू ,संजय अंगारे, धिराजी ठाकुर, उपसरपंच लूकेश्वरी निर्मलकर, दानेश्वर ठाकुर रहे।

मानस सम्मेलन में सत्संग सरिता महिला मानस मंडली धमतरी, सदभावना महिला मानस मंडली टेडेसरा राजनांदगांव, संगम मानस मंडली बलदेवपुर छुहीखदान, प्रेमरस मानस परिवार जोरतराई गुंडरदेही ने अपनी प्रस्तुति दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3