संजय शर्मा को ग्राम बोकरामुडा में सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह रखा गया
ग्राम पंचायत भवन बोकरामुड़ा कला में संजय शर्मा ( सहायक आंतरिक लेखा करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत बागबाहरा एवं पूर्व सचिव ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला )का सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह रखा गया जिसमें सरपंच मेहतर सिन्हा, जनपद सभापति मंगलू राम ठाकुर, नाथूराम महानंद , ईश्वर ध्रुव , ईश्वर चंद्राकर, और पंचायत के पंच एवं पंचायत वासी उपस्थित होकर विदाई दिया गया
मंगलू राम ठाकुर ने बताया कि संजय शर्मा पूर्व में हमारे पंचायत बोकरामुडा कला का सचिव थे और( सहायक आंतरिक लेखा करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत बागबाहरा से इनके कार्यकाल में बहुत ही कार्य क्या गया इन्होंने हमारे पंचायत में बरसों से कार्य करते आ रहे हैं और कार्य को देख कर हमारे पंचायत वाले हमारे गांव वाले बहुत ही खुश इनके काम को देख कर बहुत ही खुश है