बागबाहरा में होगी हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी का श्रीमद् भागवत कथा 14 से 21 फरवरी तक
बागबाहरा में श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति द्वारा नगर में पहली बार 14 से 21 फरवरी तक भव्य श्रीमदभागवत कथा ज्ञान कथा आयोजन समिति द्वारा नगर में तक भव्य श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज बुलंद शंहर उत्तर प्रदेश होंगे। दुर्गा मंदिर के सामने एवं सिटी सिनेमा टाकीज के बाजू नवदिवसीय भागवत कथा पुराण में लगभग अंचल की 5100 महिलाये पीली एवं लाल साड़ी पहन कर सिर में श्रीफल के साथ कलश लेकर शानदार भव्य शोभा यात्रा नगर में निकली जाएगी।
जिसमे सभी वर्ग की महिलाये भाग लेंगी। नगर में भव्य शोभा यात्रा बाजे-गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए निकाली जाएगी। श्रीमदभागवत कथा
हेमसागर यादव जी की ख़बर