जनजातीय समूहों के विकास के लिए पहली बार अलग से बजट में प्रावधान:–विक्रम धुर्वे
केंद्रीय बजट 2023–24 का विक्रम धुर्वे ने किया स्वागत
डौंडी/दल्लीराजहरा: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने बजट पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वाकई यह अमृत काल का बजट है। विक्रम धुर्वे ने कहा कि पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके,अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। विक्रम धुर्वे ने आगे कहा कि अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38,800 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन शुरू किया जाएगा,इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी। विक्रम धुर्वे ने सभी वर्गों के लिए लाभदायक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।