धमतरी के कीर्तन मीनपाल को भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी में मिली जगह
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं संगठन महामंत्री पवन साय के अनुशंसा से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने प्रदेश भाजयुमो के पदाधिकारियों कार्यसमिति एवं जिला अध्यक्षों की घोषणा की। जिसमें धमतरी को खास तवज्जो देते हुए यहा से लगातार दूसरी बार प्रदेश पदाधिकारी के रूप में कीर्तन मीनपाल को टीम में शामिल किया गया।पूर्व में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के टीम में शासकीय स्वध्याय योजना प्रमुख , इससे पूर्व में भाजयुमो के जिला महामंत्री एवम आदमी मंडल भाजपा मंडल महामंत्री के दायित्व का निर्वाहन कर चुके हैं। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने का अनुभव को देखते हुए। भाजयुमो के नए प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपने टीम में प्रदेश पदाधिकारी के रूप में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी का यह महत्वपूर्ण दायित्व संगठन में दिया गया है। राजनीतिक सक्रियता के दौरान कीर्तन मीनपाल द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमेशा मुखर होकर बोलते रहे और सड़क की लड़ाई लड़ते रहे चाहे कांग्रेस सरकार के खिलाफ शराबबंदी के वादा को लेकर चक्का जाम कर आंदोलन हो या प्रधानमंत्री आवास वितरण में अनियमितता को लेकर , रुबन मिशन के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण में अनियमितता को लेकर आंदोलन एवं जनता की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के समक्ष रखना हो एवं संगठन दृष्टिकोण से अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में जोड़ने का कार्य किया गया ।उनके इस कार्यशैली से निश्चित ही आने वाले समय में संगठन को और भी मजबूती मिलेगी।