आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नियमित (शासकीय कर्मचारी) घोषित करने की मांग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तोमन लाल साहू ने प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र,कहा जायज मांग जल्द पूरा करे
विदित हो कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन देश भर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिशुओ की व्यापक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए प्रति ग्रामों में लगभग 2_4 आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती किया जाकर साथ ही साथ शासन के विभिन्न मार्गदर्शिक कार्य जैसे बूथ लेवल ऑफीसर (बी,एल,ओ) कार्य भी चुनाओ के समय व पूर्व और पश्चात् इन्हीं के जिम्मेदारियों से मतदान सूची तैयार होती है,
लोजपा बालोद जिला अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि
छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का उक्त कार्य काफी गंभीरता से किया जाता है फिर भी वे कलेक्टर मजदूरी दर से आज तक वंचित है तथा उनके दैनिक कार्य को देखते हुए उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर प्राथमिकता से न्याय हित में विचार करने की जरूरत है ताकि यह अपने घर परिवार का उचित रूप से भरण-पोषण कर सकें,