तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के आश्रित परिक्षेत्र साहू संघ चिखलाकसा का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के आश्रित परिक्षेत्र साहू संघ चिखलाकसा का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के आश्रित परिक्षेत्र साहू संघ चिखलाकसा का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के आश्रित परिक्षेत्र साहू संघ चिखलाकसा का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया




तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के आश्रित परिक्षेत्र साहू संघ चिखलाकसा का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम दो सत्र में, प्रथम सत्र में मां कर्मा की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विभिन्न प्रकार के खेलकूद हुआ. कुर्सी दौड़ बालक प्रथम राजवंश साहू, द्वितीय अंकुश . महिला वर्ग प्रथम धनेश्वीवरी साहू, द्वितीय कुलेश्वर साहू. किशोरी वर्ग प्रथम कु.आइशा  साहू द्वितीय कु.आरती  साहू, पुरुष वर्ग रमणीक साहू द्वितीय सुशील साहू   , बाल डालो पुरुष शंकर साहू,द्वितीय सूची साहू.महिला वर्ग प्रथम आरती साहू द्वितीय जयंती साहू. मटका फोड महिला प्रथम अंजू साहू, द्वितीय नीतू साहू.रंगोली सजाओ प्रथम अनुष्का, द्वितीय जिज्ञासा, तृतीय मानसी रही.

द्वितीय सत्र में पुरुष्कार वितरण एवं सम्मान समारोह हुआ. मुख्य अतिथि मोहन लाल साहू संरक्षक तहसील साहू संघ, अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, विशेष अतिथि विक्रम धुव्र सांसद प्रतिनिधि, तोरण लाल साहू.लैलन साहू, श्रीमती भीखी मसिया अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा, रेखू राम साहू उपाध्यक्ष, संगीता साहू उपाध्यक्ष थे. स्वागत भाषण कमल किशोर साहू अध्यक्ष चिखलाकसा ने दिया. विक्रम धुव्र से साहू समाज जमीन की मांग रखी उसको सांसद से बात करके पूरा करने की बात कहा. मसीया ने कही साहू समाज संगठित, शिक्षित, संस्कारवान समाज है. इस समाज से हम अन्य समाज को काफी सिखने को मिलता है. इस प्रकार के आयोजन से प्रत्येक सदस्य को अपनी बात एवं प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है. साहू समाज ने जमीन मांग किया है उसके लिए मेरा पूरा समर्थन एवं सहयोग रहेगा.मोहन लाल साहू मुख्य अतिथि ने कहा तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के आश्रित परिक्षेत्र चिखलाकसा है. परिक्षेत्र साहू समाज चिखलाकसा के निवासी तहसील साहू संघ के सभी कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. रचनात्मक कार्य करते हुए सामाजिक कार्य के लिए हमेशा सजग रहें अपनी उपस्थित बनाये रखें.मंच संचालन रेखू राम साहू ने किया.आभार रेणुका साहू ने किया.




आयोजन में चम्पादेवी साहू, पार्षद संगीता साहू, द्रोपती साहू , दामनी साहू, अनिता साहू,शंकर साहू, नाथूराम साहू, चमरु साहू, रेवती साहू.छन्नू साहू, रामेश्वर साहू. राजेश्वरी साहू. राधा साहू. कुन्ती साहू, साधना साहू. पूर्णिमा साहू, गायत्री साहू, लिलेश साहू, खेमीन साहू, भोजेश्वरी साहू, दीपक साहू, गजेन्द्र साहू, जीवन साहू, रामकुमार साहू, गोकुल साहू , दिलिप साहू, रामसिंह साहू, रेखा साहू, पुष्पा साहू, त्रिवेणी साहू, शशि साहू, नूतन साहू, हेमंत साहू, मना राम साहू, हुमन साहू, निर्मला साहू, झूनू साहू, गंगाधर साहू. साहू समाज के सदस्य उपस्थित थे. अतिथियों के द्वारा चिखलाकसा में निवासरत सभी साहू परिवार का श्रीफल से सम्मानित किया गया.बच्चो के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार....... की प्रस्तुत दिया गया.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3