स्वर्गीय श्री विश्वनाथ पदमाकर जी के निधन की न्यायायिक जांच की मांग मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से किया गया
मोहला न्यूज़//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वर्गीय श्री विश्वनाथ पदमाकर सर जी के निधन की न्यायिक जांच की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल, गृहमंत्री- ताम्रध्वज साहू, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (जिला शिक्षा अधिकारी) जिला मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी से किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने स्वर्गीय श्री विश्वनाथ पदमाकर जी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला-खड़कापारा, विकासखंड-मोहला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है व उनकी धर्मपत्नी- श्रीमती बनवासा बाई पद्माकर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला-तातोड़ा, विकासखंड-मोहला व उनके परिजनों से भेंटकर आकस्मिक निधन की जानकारी प्राप्त किया तथा परिजनों को संगठन द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन द्वारा न्यायायिक जांच की मांग मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से करने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला सचिव- मक्खन साहू, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष- शिवशंकर कोर्राम, प्रदेश संयुक्त महामंत्री- मितेन्द्र कुमार बघेल, ब्लॉक महासचिव- राजेश कुमार निषाद, स्वर्गीय विश्वनाथ पदमाकर जी के धर्मपत्नी श्रीमति बनवासा बाई पदमाकर व उसके पुत्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने दी है।