मोहला मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

मोहला मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

मोहला मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

मोहला मानपुर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को शिक्षक मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन


मोहला मानपुर अ.चौकी :-- पूर्ण सेवा गणना शिक्षक मोर्चा मोहला मानपुर अ.चौकी ने पुरानी पेंशन नियुक्ति तिथि से गणना व विभिन्न मांगों को लेकर मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक इंद्रशाह मण्डावी संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन से मिलकर अपनी विभिन्न मुख्य मांगो को लेकर परिचर्चा कर उचित पहल का मांग रखा।जिसमे शिक्षक एल.बी.संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन,वेतन निर्धारण विसंगति दूर कर क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेटेज प्रदान करने एवं ओ पी एस य एन पी एस विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि,पूर्ण सेवा शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना,पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष ,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना,पूर्ण सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति, ओ पी एस य एन पी एस हेतु परिवर्तनीय विकल्प चयन के लिए समय सीमा 3 माह की वृध्दि किया जाना चाहिए।इस मांग को प्रमुखता के साथ ,मोहला मानपुर अ.चौकी के छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष एवं जिलासंचालक, श्रीहरी ,छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक संचालक देवशंकर तारम,जिला महासचिव हिमेश्वरी देवांगन,नितेशमेश्राम,चेतन दास सारवा,उदेराम प्रेमन,प्रकाश नेताम,चित्ररेखा मानकर,अल्का हेलोडे,कविता साहू,अनीता देवांगन,आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे,माननीय विधायक इंद्रशाह मडावी संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन ने माननीय मुख्यमंत्री जी को हमारे मांगो के समर्थन में सहमति पत्र भेजने की सहमति जताई है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3