अमृत काल का पहला बजट शानदार किसान हितैषी- अनीता ध्रुव
युवाओं व महिलाओं को दी सौगातें
समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया
केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023-24 पेश किया गया। उन्होंने कहा कि देश इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 25 वर्ष के बाद स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष पूरा होने पर वित्त मंत्री ने अमृत काल का पहला बजट इसी पर फोकस किया है। अनीता ध्रुव ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐसे जरूरी प्रावधान किए हैं जो देश को आधुनिकता की तरफ ले जाएगा। देश को भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत जिसमें देश का हर नागरिक अपने आप में सक्षम हुनर मंद और आत्मनिर्भर हो और आने वाले पीढ़ी के लिए एक समृद्धशाली भारत के निर्माण यह बजट दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं, महिलाओं, कृषकों, अनुसूचित जाति-जनजाति, व्यापारियों सहित सभी लोगों का ख्याल रखा गया है।
अनीता ध्रुव ने इस बजट को कृषि व किसान हितैषी बताते हुए कहा कि इस बजट में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रूपये करने से किसानों को अत्यंत आवश्यक वित्त उपलब्ध होगा और खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा॥ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के परिव्यय को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79.000 करोड़ किया गया है॥ मोदी सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य माॅडल आवासीय स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगी॥ इसके अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की जाएगी॥ युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे॥ देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए मोदी जी महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी॥ इसमें महिलाओं को 2.00 लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा॥ मोदी सरकार ने विषेश रूप से जनजातिय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके और इस योजना के लिए 15.000 करोड़ राशि मोदी सरकार उपलब्ध कराएंगे॥ इस शानदार अमृत काल बजट के लिए भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने केन्द्र के मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया॥