महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही; लगभग 40 लाख रूपये का सोना और चांदी के आभूषण जप्त

महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही; लगभग 40 लाख रूपये का सोना और चांदी के आभूषण जप्त

महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही;  लगभग 40 लाख रूपये का सोना और चांदी के आभूषण जप्त

महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही;  लगभग 40 लाख रूपये का सोना और चांदी के आभूषण जप्त

02 अन्तर्राज्यीय ज्वेलरी चोर चढे पुलिस के हत्थे।
 
ओडिशा राज्य से चोरी के गहने महासमुन्द जिले में खपाने की फिराक में थे चोर।
 
लगभग 40 लाख रूपये का सोना और चांदी के आभूषण जप्त।
 
जप्त सोने के आभूषण की कीमत लगभग 35 लाख रूपये।

सायबर सेल एवं थाना कोतवाली महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही।

  

टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर घटना स्थल मौका पहुचकर 02 व्यक्ति जो पुलिस की टीम को देखकर मोटर सायकल से भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) गुरू नेताम पिता गब्बर नेताम उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम भीमखोज खल्लारी महासमुन्द तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (02) करण नेताम पिता जगन्नाथ नेताम उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम बी.के. बाहरा कसीबाहरा खल्लारी महासमुन्द निवासी होना बताये।

जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर तलाशी ली गई तो उसके पास रखे लाल रंग थैली रखा मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और उक्त थैली को खुलवाकर चेक कराने कहा गया तो चेक कराओ कहने पर सोना जडित नाक, कान, गला में पहनने वाला समान रखना बताया। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में सोना के विभिन्न आभूषण (कान की बाली, टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, हार, चैन लाॅकेट) एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि रखे मिला। उक्त मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियों नें बताया कि उक्त सोने के आभूषण को ओडिशा के किसी ज्वेलर्स वाले के पास से चोरी करना बताया। पुलिस की टीम द्वारा दोनो आरोपियों से सोने के आभूषण के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था। सोने के आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से सोने के आभूषण कान की बाली,टाप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी, गेहॅू दाना, चैन, लाॅकेट, हार आदि वजनी लगभग 600 ग्राम कीमती करीबन 35,00,000/- रूपये एवं चांदी के आभूषण पायल, करधन, पट्टा आदि वजनी लगभग 05 किलो ग्राम कीमती लगभग 3,50,000 रूपये एवं बिना नंबरी बजाज पल्सर कीमती लगभग 80000 रूपये कुल जुमला कीमती 39,30,000 रूपये को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/ धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

 सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज, थाना प्रभारी कोतवाली, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा दादर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सउनि0 वैशाली राम ध्रुव, प्रकाश नंद प्रआर0 महेश साहू, मिनेश ध्रुव आर0 रवि यादव, संतोष सावरा, चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक राजपूत, दिनेश साहू, छत्रपाल, सिन्हा, सौरभ तोमर, विजय जांगडे लाला राम कुर्रे एवं सिटी कोतवाली महासमुन्द टीम द्वारा की गई।

आरोपी:-

01. गुरू नेताम पिता गब्बर नेताम उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम भीमखोज खल्लारी महासमुन्द।

02. करण नेताम पिता जगन्नाथ नेताम उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम बी.के. बाहरा कसीबाहरा खल्लारी महासमुन्द।

जप्त सामग्री:-

01. सोना (आभूषण) लगभग 600 ग्राम कीमती लगभग 35,00,000 रूपये

02. चाॅंदी (आभूषण) लगभग 5 किलो ग्रााम कीमती लगभग 3,50,000 रूपयें


03. बिना नंबरी मोटर सायकल बजाज पल्सर कीमती लगभग 80000 रूपये। ।

जुमला कीमती लगभग 39,30,000 (उनतालीस लाख तीस हजार) रूपयें।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3