मानसगान सम्मेलन में तिलखैरी पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर

मानसगान सम्मेलन में तिलखैरी पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर

मानसगान सम्मेलन में तिलखैरी पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर

मानसगान सम्मेलन में तिलखैरी पहुंचे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर
 


बालोद :- अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम तिलखैरी में नवजागृति नवयुवक मंडल एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसित सस्वर श्रीरामचरित मानसगान सम्मेलन का समापन शनिवार को संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश की नामचीन मानस मर्मज्ञों की टोलियों ने प्रस्तुतियां दी तथा भगवान श्रीराम के जीवन चरित का बखान किया। 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर तथा अध्यक्षता ग्राम पंचायत तिलखैरी की सरपँच श्रीमती मीना ठाकुर, सेवानिवृत्त प्राचार्य एन.एस. साहू, उपसरपंच राजेश साहू दयाराम सिन्हा सांसद प्रतिनिधि, चेमन सिन्हा, देवा सोनकर ,लालवीर राजपूत आदि शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने मानस गण की टोलियों द्वारा प्रस्तुतियों को सुनकर आनंद लिया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मानस गान सम्मेलन से सद्विचारों और सद्गुणों का प्रसार होता है। 

पूरे विश्व में सनातन धर्म ही दुनिया का एकमात्र ऐसा धर्म है जिसमें संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की जाती है।इस प्रकार के आयोजन के चलते हि मन में पवित्र विचार जन्म लेते हैं और परिवार समाज देश प्रदेश सहित विश्व में शांति कायम रहती है। उक्त अवसर पर .......नवजागृति नवयुवक मंडल के अध्यक्ष खेमुराम,उपाध्यक्ष दुर्जन साहू, कोषाध्यक्ष ईश्वर साहू, संचालक पीलेश्वर साहू, राजेन्द्र निषाद,सदस्य रोहित साहू, विद्याचरण साहू, चन्द्रहास साहू,निर्णायक रामकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और श्रद्धालु श्रोतागण उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3