ग्राम गिधाली में समाधान तूहर द्वार शिविर का आयोजन किया गया

ग्राम गिधाली में समाधान तूहर द्वार शिविर का आयोजन किया गया

ग्राम गिधाली में समाधान तूहर द्वार शिविर का आयोजन किया गया

ग्राम गिधाली में समाधान तूहर द्वार शिविर का आयोजन किया गया


दल्लीराजहरा/डौंडी : आज दिनांक 14/02/2023 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत गिधाली मे समाधान तुहर द्वार के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे ग्राम सरपंच बसंती ठाकुर,उपसरपंच टिकेन्द्र साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पुजा कर ग्रामवासीयों से आवेदन लेने की प्रक्रिया चालू किया गया। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग (प्रधानमंत्री आवास योजना) से सबसे ज्यादा 85 आवेदन प्राप्त हुए 

 खादय विभाग 09 कृषि विभाग 03, विद्युत विभाग 02, स्वास्थ विभाग 01, सिंचाई विभाग 1. भू राजस्व विभाण 12. दूरसंचार विभाग 02. क्रेडा विभाग से 01 कुल आवेदन 115 प्राप्त हुए, कृषि विभाग से 16 हितग्राहियों को सहजी बीज वितरण गया|

 dr. ए. पी. बघेल नोडल अधिकारी, एस. यादव जनपद पंचायत डौंडी राजस्व विभाग लवण सिंह यामले. विद्युत विभाग सोमनाथ साह, उद्यान विभाग कु. हिमानी श्रीवास, शिक्षा विभाग तुलाराम बाहु, कृषि विभाग चेतन लाल आर्य कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) योगेश कुमार देवांगन, स्वास्थ विभाग R-H.D. निरुपमा नामक पं.) वि. वि. दिनेश तारम सचिव रोजगार सहायक मनरेगा अनुप कुलदीप एवं महिला बाल वि.वि. पर्यवेक्षक श्वेता श्रीवास्तव अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सफलतापूर्वक शिविर का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3