बुधवार को उदय कान्वेंट स्कूल सरस्वती ज्ञान मंदिर एवं छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य करमा नृत्य गरबा देश भक्ति राजस्थानी बारहमासी आदि नृत्य प्रस्तुत किए गए उदय कान्वेंट स्कूल के कक्षा 2 के विद्यार्थियों माही रितेश दिशा पूरब विद्या मीठी धनंजय चैतन्य द्वारा छत्तीसगढ़ी एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर के गीतांजलि वैष्णवी जिज्ञासा खिलेश्वरी योगिता शिल्पा द्वारा सोना रायपुर गीत में एवं छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के रेशमी कुमकुम श्रेया प्रियंका सौम्या इन बच्चों द्वारा पापा मेरे पापा गीत में मनमोहक प्रस्तुति दी गई स्कूल के डायरेक्टर जगभान यादव ने बताया अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं।
हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सोनकर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कार्यक्रमों के द्वारा छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है कार्यक्रम के दौरान श्रीमती पूनम सोनकर, रुकमणी पांचे, गीतांजलि कोसरे ,अंजली खुटेल शाहिना खातून, देवकुमारी बंजारे, किरण, सोनम चेलक ,यामिनी यादव, वर्षा खरे ,ज्योति बंजारे ,रीता दुबे ,नम्रता टंडन ,शोभा पटेला, रचना ,पूजा निषाद, वंदना वर्मा, निभा राजपूत, सभी टीचरों ने अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।