न करें अनजान नंबरों से आए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल रिसीव- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)
किया जा सकता है ब्लैक मेल
हो सकते है सेक्सटॉर्सन के शिकार
अगर आप व्हाट्सऐप चलाते है तो आपको सतर्क रहने की आवश्कता है ,हो सकता है देर रात आपको किसी अनजान नंबर से डायरेक्ट वीडियो कॉल आ जाए ,और आप ठगी के जाल में फंस जाएं।
दोस्तो ठगी का तरीका पुराना है लेकिन अभी भी नए पैटर्न के साथ की जा रही है।
कैसे किया जाता है ट्रैप
आपके व्हाट्स ऐप पर किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है , काल उठाते ही मोबाइल की स्क्रीन पर एक लड़की न्यूड नजर आती है ,काल उठाने के बाद जब तक आपको कुछ समझ में आए ,तब तक आपकी फोटो के साथ न्यूड वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्ड कर चुके होते है ,उसके बाद आपके व्हाट्सएप में रिकॉर्डेड वीडियो भेजकर आपसे पैसे की मांग की जाती है। धमकी दी जाती है की अगर पैसे नही दिए गए तो सारे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर आपको बदनाम कर दिया जायेगा।।कुछ दिन में दिल्ली से सीबीआई ऑफिसर के नाम से आपको फोन आता है ,उसके द्वारा कहा जाता है की आपकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने डाल दिया है तत्काल डिलीट करें नही तो ,कानूनी कार्यवाही की जाएगी।।
लोग बदनामी एवम पुलिस के डर से पैसे दे देते है।
क्या करे
अनजान नंबर या ऐसे नंबर जो आपके कॉन्टेक्ट्स में सेव नही है उनसे आए आए वीडियो कॉल को अवॉइड करें
ऐसी किसी भी प्रकार की घटना होने पर आपको पैनिक बिल्कुल भी नही होना है ,तत्काल नजदीकी थाना/साइबर सेल में संपर्क करें ,अथवा 1930 पर काल करें।
सावधान रहें , सुरक्षित रहें।