बागबाहरा विकासखंड के ग्राम छुरीडबरी में प्राथमिक शाला एवं medil स्कूल छात्राओं पर शिक्षकों की गंदी नजर 3 शिक्षकों पर हुआ मामला दर्ज

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम छुरीडबरी में प्राथमिक शाला एवं medil स्कूल छात्राओं पर शिक्षकों की गंदी नजर 3 शिक्षकों पर हुआ मामला दर्ज

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम छुरीडबरी में प्राथमिक शाला एवं medil स्कूल छात्राओं पर शिक्षकों की गंदी नजर 3 शिक्षकों पर हुआ मामला दर्ज

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम छुरीडबरी में प्राथमिक शाला एवं medil स्कूल छात्राओं पर शिक्षकों की गंदी नजर 3 शिक्षकों पर हुआ मामला दर्ज 


बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोटियापानी के गांव छुरीडबरी प्राथमिक शाला एवं medil स्कूल की छात्राओं पर शिक्षकों की गंदी नजर का आरोप  छात्राओं ने अपने गांव में शिक्षकों के बारे में बताया तभी छात्राओं के पालको एवं गांव वालों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों के सामने छात्राओं को पूछें तभी छात्राओं ने बताया कि शिक्षक एवं गुरु जी हर रोज
 1)शराब पीकर आते हैं
2) हमारे साथ गाली गलौज करते हैं
3) अपने बदन की मालिश करवाते हैं
4) हमको अपने सामने बुलाकर अपने मोबाइल फोन पर xxx वीडियो दिखाते हैं 
5) हम जब बाथरूम जाते हैं तो हमारे पीछे पीछे देखने के लिए चले 

और हमारे गांव वाले को गरीब लोग हमारा कुछ कर नहीं पाएंगे बोलकर धमकी भी देते हैं यही सब बात को सुनकर गांव वाले ने तत्काल ही शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस चौकी को सूचना दिया गया मौके पर थाना कोमाखान टुहलु चौकी प्रभारी पहुंचकर मामले की जांच कर आरोपियों को पुलिस कस्टडी पर लिया गया 

अपराधियों का नाम

1आसकरण साहू 2 महेन्द्र बधेल 3 प्रमोद चन्द्राकर

सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस
प्रशासन भी पहुंच चुके थे. देर रात तक इस मामले में
गहमागहमी के बीच बयान बाजी हुई. अंततः शिक्षक
आशकरण साहू, महेंद्र बघेल और प्रमोद चंद्राकर के ऊपर
आरोप सिद्ध होने पर धारा 292, 354, 34 ipcIPC, धारा
8, 12 पास्को एक्ट, धारा 67 आईटी एक्ट तथा 3 (2) (क) एसटी एससी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.



हेमसगर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3