हायर सेकेंडरी स्कूल खलारी के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित हुए
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर बालोद के तत्वाधान में विधिक कानूनी शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया था उस दरम्यान विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी के संस्था प्रमुख प्राचार्य श्रीमती एस.जाॅनसन जी के संरक्षण एवं कुशल दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ । शालेय प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रभारी धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता (गणित) के संयोजन एवं समन्वय में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभाओ को उकेरने में सफलता हासिल किए उन बच्चों को आ
दिनांक 02.02.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला बालोद के टीम के सचिव श्रीमती सुमन सिंह एवं डॉ.प्रज्ञा पचौरी जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के दिशा निर्देशन में टीम पदाधिकारी आर. के. शर्मा एवं विधि के अंतिम वर्ष के छात्रा कल्पना एवं दामिनी जी के द्वारा 19 ऊर्जावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
जिसमें निबंध लेखन, नारा लेखन ,पेंटिंग (चित्रकला) ,वाद- विवाद एवं प्रश्नोत्तरी ज्ञान परीक्षा का आयोजन बेहतरीन ढंग से किया गया । विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर अलग-अलग विधाओं में अपना सहभागिता का परिचय दिया । जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं गणित की छात्रा कु. गुंजेश्वरी निषाद प्रथम, कक्षा नवमी के छात्र भावेश कुमार साहू द्वितीय एवं कु.पायल सावलकर तृतीय स्थान पर रही ।
नारा लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं के छात्र एवं शाला नायक नेमचंद साहू प्रथम , कक्षा नवमीं की छात्रा कु.भुमिका निषाद द्विती एवं कु.भारती निर्मलकर तृतीय स्थान पर रही ।
चित्रकला प्रतियोगिता में 11 वीं गणित के छात्र मेहुल कुमार देवांगन प्रथम, कु.निहारिका साहू द्वितीय एवं कक्षा नवमी की छात्रा कु.कामिनी निषाद तृतीय स्थान पर रही।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कक्षा 11 वीं वाणिज्य की छात्रा कु. हेमकृतिका प्रथम स्थान,कक्षा दसवीं से नरेंद्र कुमार द्वितीय एवं कक्षा ग्यारहवीं से दुपेश कुमार एवं सत्यम कक्षा दसवीं दोनों तृतीय स्थान पर कब्जा कर शाला को गौरवान्वित किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार व कर्तव्य पर अपना अभिमत पक्ष के रुप में रखते हुए कक्षा बारहवीं के छात्र नेमचंद साहू प्रथम, कुशल कुमार रावटे द्वितीय ,कु.भूमिका निषाद तृतीय विपक्ष पर अभिमत प्रस्तुत करते हुए कक्षा ग्यारहवीं के छात्रा कु.चंचल प्रथम, कु.तामेश्वरी द्वितीय एवं कु.चेतना तृतीय स्थान पर रही।
अलग-अलग विधाओं में निर्णायक अपना निर्णय नीर-क्षीर विवेकी बनकर दिया गया जो कि सराहनीय रहा । विधिक सेवा सम्मान समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री खूबचंद वर्मा , गोवर्धन सिंह कोर्राम, भीखम सिंह रावटे एवं शालेय शिक्षक उपस्थित रहे..। मंच का संचालन मुख्यमंत्री शिक्षाश्री गौरव अलंकृत धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने किया ...।
सभी विजयी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण छात्र परिषद शाला विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उल्लेखनीय कार्य करनेवाले विद्यार्थियों को उनके उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त कर शुभकामनाएं संप्रेषित की है ।