मथई चौक डौंडी में आयोजित छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज के महाअधिवेशन में मुख्य अतिथि रहे कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी जी
इस आयोजन में शामिल रहे... श्री पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि ,श्री हेमलाल कौशिक महामंत्री छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज, श्री सोमेश्वरी शोरी अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी, श्री रुपेश नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी, श्री शुभ सिंह कुरेटी वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा ,श्री रवि शंकर कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज श्रीमती सारिका कुंभकार पूर्व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज ,श्री लोकेश कुमार कुंभकार जिला अध्यक्ष कुंभकार समाज एवम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।
छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज के इस महाधिवेशन को संबोधित करते हुए सांसद श्री मोहन मंडावी ने कहा कि... प्रजापति कुंभकार ब्रह्मा के मानस पुत्र वंशज हैं। कुंभकार विश्व की सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक जाती है वर्तमान परिस्थिति में कुंभकार समाज को इसी तरह से एकजुट होकर समाज हित में चिंतन कर समाज के उत्तरोत्तर विकास हेतु सामूहिक प्रयास करना होगा। आयोजन अत्यंत ही सराहनीय रहा है। इस हेतु सांसद ने अपनी ओर से आयोजन समिति के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।