पुरानी रेल परियोजनाओं को अमृतकाल के प्रथम बजट से मिलेगी गति:–ओजस्वी भीमा मंडावी

पुरानी रेल परियोजनाओं को अमृतकाल के प्रथम बजट से मिलेगी गति:–ओजस्वी भीमा मंडावी

पुरानी रेल परियोजनाओं को अमृतकाल के प्रथम बजट से मिलेगी गति:–ओजस्वी भीमा मंडावी

पुरानी रेल परियोजनाओं को अमृतकाल के प्रथम बजट से मिलेगी गति:–ओजस्वी भीमा मंडावी


दंतेवाडा/छत्तीसगढ़: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी ने कहा केन्द्रीय बजट में भारतीय रेलवे को पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना से अधिक फंड 2.4 लाख करोड़ आवंटित किया गया है। बिलासपुर जोन को उम्मीद है की पिछले साल की तुलना में अधिक बजट मिलेगा, इससे जोन की पुरानी परियोजनाओं को गति मिलेगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन के 45 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत विकसित होकर नए स्वरूप में नज़र आएंगे। इस योजना के तहत देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास होगा। ओजस्वी भीमा मंडावी ने आगे कहा की अमृत भारत स्टेशन स्कीम, वंदेभारत व हरित ट्रेन परिचालन की घोषणा भी हुई। ये सभी बड़ी सौगात है। इसका लाभ भारतीय रेलवे के हर जोन को मिलेगा। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन भी शामिल है। सबसे बड़ी राहत फंड को लेकर मिली है। इस फंड का ज्यादातर हिस्सा अधोसंरचना विकास कार्यों में खर्च होगा। इससे जोन की पुरानी परियोजनाओं को गति मिलेगी और कार्य जल्द ही पुरी होगी

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3