आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है - प्रतिक उमरे

आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है - प्रतिक उमरे

आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है - प्रतिक उमरे

आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है - प्रतिक उमरे


आम बजट पर दुर्ग के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि यह आम बजट आगामी 25 वर्षों की दूरदर्शिता का बजट है,आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है।यह आजादी के बाद से लेकर अबतक का सबसे स्वर्णिम बजट है।यह बजट गांव,गरीब,किसान,मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए समर्पित है।आदिवासी,दलित सबका इसमें ध्यान रखा गया है।एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की भर्ती होगी।आदिवासियों के विकास के लिए बजट में राशि रखी गई है। 7 लाख तक की आमदनी वालों के टैक्स में छूट दी गई है।एमएसएमई के लिए विशेष पैकेज रखा गया है।बजट की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स में 1000 अंकों की उछाल आ गई है,इससे पता चलता है कि यह बजट कितना प्रभावी है,समाज के हर तबके को बजट में शामिल किया गया है,तमाम चुनौतियों के बाद भी मोदी सरकार ने आर्थिक क्षेत्र में बेहतर काम किया है,दूसरे देशों की तुलना में हमारे देश की इकोनॉमी और बैंकिंग सेक्टर काफी मजबूत है,यह बजट हमारी इकोनॉमी को और मजबूत करेगा,वित्तमंत्री ने अपने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है,इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन सस्ते कर युवाओं को तोहफा दिया है,सरकार ने बजट का आकार भी बड़ा किया है,गरीबों के आवास निर्माण के लिए अलग से 79 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है,बजट में डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया गया है,इसका फायदा युवाओं को काफी मिलने वाला है,प्रधानमंत्री विकास योजना 4 लॉन्च होगी,देश में युवाओं को ट्रेंड करने के लिए इंटरनेशनल ट्रेनर आएंगे,वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रमाण योजना लॉन्च किया गया है,इससे किसानों को काफी फायदा होगा,सरकार ने बजट में एनर्जी के लिए बड़ी रकम आवंटित करने की घोषणा की है,इनमें एनर्जी ट्रांजिशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये,रिन्युएबल एनर्जी के लिए 20,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है,लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है,ग्रीन ग्रोथ की दिशा में उठाए जा रहे कदम से इकोनॉमी के कार्बन इंटेंसिटी को कम करने में मदद मिलेगी इसके साथ ही ग्रीन जॉब के मौके मिलेंगे,महिलाओं के लिए इस बजट में काफी कुछ है,महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत होगी,यह दो साल के लिए मिलेगा,यह मार्च 2025 तक के लिए होगा,महिलाएं दो साल तक दो लाख रुपये जमा करा सकेंगी,महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा,बुजुर्गों को बजट में काफी कुछ मिला है,वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई है,यह बहुत बड़ी राहत है,वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल,बाइक जैसी चीजें भी सस्ती हुई हैं,इससे आम लोगों को राहत मिलेगी।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3