ग्राम-गुडरापारा में बूथ अध्यक्ष श्री हरिराम सोरी के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का बैठक सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी मंडल-कुकरेल के शक्तिकेन्द्र का बैठक ग्राम-गुडरापारा में बूथ अध्यक्ष श्री हरिराम सोरी के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का बैठक सम्पन्न हुआ॥
बैठक में मंडल-अध्यक्ष वामन साहू ,, महामंत्री अजय यादव,, संजय शांडिल्य जी,, जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव,, बूथ अध्यक्ष रमेश गोटा, हरिराम सोरी एवं भाजपा कार्यकर्ता बृजलाल मंड़ावी, महेश कावड़े, मनराखन निषाद, कोमल सिंह यादव, सदाराम मंड़ावी, रामलला मंड़ावी, अजय राम, मुकेश यादव, डेरहाराम साहू, जयराम कुंजाम, तासीराम मरकाम, यशवन, भगवान सिंह विश्वकर्मा, जगदीश कोमरे, रमेश कुमार, घनाराम मरकाम देवलाल निषाद अमीर निषाद दुकालू राम निषाद, रामकुमार निषाद, सुरेन्द्र कोर्राम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें॥