दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में ग्राम मगरदाह (मरदेल) पहुंचे मुख्य अतिथि विक्रम धुर्वे


डौंडी/दल्लीराजहरा: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे डौंडी ब्लॉक के ग्राम मगरदाह में एम स्टार द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन पर खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों ने भी बड़े ही आत्मियता के साथ उनका स्वागत किया । वही विक्रम धुर्वे ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया । 

विक्रम धुर्वे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे । विक्रम धुर्वे ने आगे कहा की कबड्डी के क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों के भविष्य के लक्ष्‌य को साकार करे यह प्रतियोगिता इसी दिशा का प्रयास है। ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति जो जागरूकता है और उसे हम विभिन्ना खेल आयोजनों के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष डौंडी मनीष झा ने भी सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल को खेल भावना से खेलने को कहा और आयोजन समिति को इतने अच्छे कबड्डी प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद भी दिया। 

इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में हिरदेय राम कोवाची (सरपंच ग्राम मरदेल), रमिता मरकाम (जनपद सदस्य जनपद पंचायत डौंडी), नेहरूराम तेता (सर्कल अध्यक्ष), रामकिशन कोरेटी (सरपंच नर्रलगुड़ा), पतिराम नरेटी, रुपेश नायक (उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी) संजीव मानकर (पार्षद व अध्यक्ष युवा मोर्चा डौंडी) आशीष गुप्ता (उपाध्यक्ष युवा मोर्चा डौंडी) समिति के अध्यक्ष अश्वन तेता व समिति के सभी सदस्य, ग्राम मगरदाह (मरदेल) के समस्त खेल प्रेमी व ग्रामवासी उपस्थित रहेl

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3