बालोद जिला फिर से हुआ गौरवान्वित जिले की बेटी छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री अंजली सिंह को मिला अवार्ड

बालोद जिला फिर से हुआ गौरवान्वित जिले की बेटी छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री अंजली सिंह को मिला अवार्ड

बालोद जिला फिर से हुआ गौरवान्वित जिले की बेटी छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री अंजली सिंह को मिला अवार्ड

रंगझाझर - बालोद जिला फिर से हुआ गौरवान्वित जिले की बेटी छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री अंजली सिंह को मिला अवार्ड

अरजपुरी के ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल

मुझे बहुत गर्व है और खुशी है की मेरा यह अवार्ड सिर्फ मेरा नही बल्कि अपने क्षेत्र का है - अंजली सिंह


रायपुर/बालोद - बीते दिन रायपुर में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अवार्ड शो जिसमे छोलीवुड के सभी कलाकार समिलित हुए जिस शो का नाम है रंगझाझर छत्तीसगढ़ी सिनेमा अवार्ड शो।

इसी शो में बालोद जिले की बेटी छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की बहु चर्चित व लोकप्रिय अभिनेत्री अंजली सिंह को चल हट कोनो देख लीहि फिल्म में सबसे अहम भूमिका शारदा देवी के रोल के लिए बेस्ट मदर केरेक्टर आर्टिस्ट का अवार्ड प्राप्त हुआ।

साथ ही उनकी फिल्म चल हट कोनो देख लिही 2022 की सबसे बड़ी सुपर हिट छत्तीसगढ़ फिल्म को बेस्ट फिल्म 2022 का अवार्ड मिला,साथ ही इसी फिल्म से सतीश जैन जी कोबेस्ट डायरेक्टर,अनुकृति चौहान को बेस्ट एक्ट्रेस,अंजली सिंह को बेस्ट मदर केरेक्टर आर्टिस्ट,इसी फिल्म के सभी गानों सहित चल हट कोनो देख लिही की पूरी टीम को मिलाकर 11 अवार्ड मिला।जिसके लिए अंजली सिंह ने फिल्म के निर्माता निर्देशक सहित पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनता जनार्दन का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

साथ ही उन्होंने कहा यह अवार्ड केवल मेरा नही है,यह मेरे गांव अरजपुरी,मेरे क्षेत्र मेरे जिला बालोद का है,जिस क्षेत्र से मैं आगे बढ़ी और आज पूरे छत्तीसगढ़ सहित भोजपुरी सिनेमा तक पहुंची।आज मुझे गर्व है की मेरे नाम से मेरे गांव को लोग जानते है और यह सब हमारे गांव और क्षेत्र के लोगो का प्यार है जिन्होंने मेरी कला को सराहा,और मेरी मां ने मुझे हमेशा बैक सपोर्ट दिया किसी चीज के लिए रोका टोका नही जिसके कारण मैं फिल्म जगत में आ पाई।

ग्रामीणों में खुशी का माहौल

अरजपुरी के ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहा साथ ही क्षेत्र के प्रभावशाली युवा नेता पंकज जैन,प्रशांत चौहान,अधिवक्ता नितिन भंडेकर सहित ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल,समाजसेवी कनीराम नंदेश्वर तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री तीजन बाई शामिल रहे। साथ ही अवार्ड समारोह में विधायक विकास उपाध्याय,महापौर एजाज ढेबर,हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी पहुंचे तथा अपने हाथो से अवार्ड बांटे।कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भी दी गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3