शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में NSS स्वयं सेवकों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा महाविद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आज 14 फरवरी को आज से पांच वर्ष पुर्व पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे देश के 40 जवानो के बलिदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर,तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों श्रद्धांजलि देने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य ने छात्र छात्राओं को पुलवामा हमले के घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि किस तरह से 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।
यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया।
साथ ही सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार खरे और कृष्ण राम भुआर्य जी द्वारा मातृपितृ पुजन दिवस पर प्रकाश डाला गया। व छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
वीर सपूतों के श्रद्धांजलि के लिए समस्त सहायक प्राध्यापक समस्त अतिथि व्याख्याता व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।