कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में महमूद अली ने अयान अहमद को दी बड़ी जिमेदारी
दल्लीराजहरा: महमूद अली के नेतृत्व मैं बालोद जिले के युवा नेता अयान अहमद को बालोद जिले की महत्वपूर्ण जिमेदारी दी और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बंगले में कार्यक्रम के साथ महमूद अली के मार्गदर्शक से इस कार्यक्रम को सफल किया जिसमें महमूद अली के नेतृत्व में कुमारी शैलजा जो कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से मुलाकात कर बालोद जिले की चुनावी मुद्दों और नीतियों की तैयारी करने की बात कही
इस मुलाकात के दौरान महमूद अली ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के जनहित मुद्दों को जनता तक किस तरह पहुंचा कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने एक इतिहास रचा है उसी तरह कार्यकता को मेहनत कर जनता के हक में हर संभव प्रयास करना है