सरायपाली थाना आबकारी विभाग की कार्यवाही 31 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली थाना आबकारी विभाग की कार्यवाही 31 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली थाना आबकारी विभाग की कार्यवाही  31 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली थाना आबकारी विभाग की कार्यवाही ,31 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार


सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए पी त्रिपाठी सर के द्वारा दिये गये आदेशो व निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर महासमुंद श्री निलेश कुमार क्षीर सागर के आदेश एवं उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा सर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के तारतम्य में दिनांक 25.02.2023 को आबकारी वृत्त सरायपाली अंतर्गत ग्राम भीखापाली थाना सरायपाली निवासी संजय कुमार सोनवानी, पिता -विशिकेशन ,जाति-घसिया ,उम्र-23 वर्ष,के कब्जे से 16 लीटर हा भ म शराब और 60 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया तथा ग्राम नूनपानी थाना सरायपाली के साहेब राम भारती ,पिता लखन ,जाति सतनामी के कब्जे से 08 लीटर हा भ म शराब जप्त किया और नूनपानी के ही एक अन्य आरोपी साधू राम भारती, पिता कार्तिक राम,जाति सतनामी के कब्जे से 07 लीटर हा भ म शराब जप्त किया गया । इस प्रकार कुल =31 लीटर हा भ म शराब जप्त कर उक्त तीनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत आजमानती प्रकरण कायम कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर जेल दाख़िल किया जा रहा है।


उक्त कार्यवाही

कायम प्रकरण -03
आजमानती-03
गिरफ़्तार आरोपी -03
1.संजय कुमार सोनवानी
2.साधू राम भारती
3.साहेबराम भारती
ज्प्ती-31 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब और 60 किलो ग्राम महुआ लहान
धारा-34(2),59(क) आबकारी एक्ट किया गया।

इनका रहा योगदान

सहायक जिला आबकारी अधिकारी व वृत्त सरायपाली प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज ,आबकारी आरक्षक राज किशोर पांडेय और खिनी राम खुटे नगर सैनिक शिरिष भोई व लक्ष्मी चंदकुमार और वाहन चालक रोहित साहू का उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा 


हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3