क्रिकेट समापन समारोह में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू
ज्योति स्पोर्ट्स क्लब बिहाझर में आयोजित 2 दिवसीय क्रिकेट के समापन समारोह में मुख्यातिथि रूप में पहुँचे मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू के पँहुचते ही आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासियों द्वारा मैदान में पँहुचते ही भव्य रूप से स्वागत किया और साथ में आए अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया ततपश्चात प्रेम साहू ने अपने उद्बोधन में की क्रिकेट खेल अनिश्चितताओ का खेल है और खिलाड़ियों को हमेशा व्यस्त रखता है
खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना का परिचय देते हुए खेले एक टीम जीतती है एक टीम हारती है हारे हुए टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है जब तक जीत नई मिल जाती तब तक प्रयास करते रहना चाहिए खेल हमेशा आयोजित होते रहना चाहिए जिससे आने युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिलता है आज क्रिकेट का जुनून हर गाँव हर शहर में चरम पर है अंत मे आयोजन समिति के प्रति मुख्यातिथि रूप में बुलाने के लिए आभार व्यक्त किए फाइनल मैच गांजर और बिहाझर के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001 रुपया गांजर द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपया बिहाझर तृतीय पुरस्कार खोपली 3001 चतुर्थ पुरस्कार बरेकेल 2001 और मेन ऑफ दी सीरीज अमर गांजरमेन ऑफ दी मैच कुशल गांजर बेस्ट बॉलर दानवीर बेस्ट बैट्समैन मनोज सोहागपुर को मिला जिसमे प्रमुख रूप से शिवा साहू रमेश साहू डेरहा यादव गजेंद्र साहू भुनेश्वर ठाकुर सागर प्रितम रोशन निषाद हिमांशु चेतन चोवाराम बलराम शोभन संजू रूपलाल विश्राम दीपक पीताम्बर राजेन्द्र दानवीर तारकेश साहू चमन नोहर थानुराम हरकेश तुलेश आदि खिलाड़ी और ग्रामवासी मौजुद थे ।
हेमसागर यादव जी की ख़बर