हमर सुघ्घर पंडरदल्ली सेवा समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदों को कंबल और थाली का वितरण किया
इन युवकों ने सहयोग राशि से एक महिला को सर्व सुविधायुक्त घर बना कर दिए है। एक व्यक्ति की इलाज के लिए 13126 रुपए इकट्ठा कर दिए। सहयोग से कई बच्चों तथा महिलाओं को कंबल, स्वेटर आदि दिए हैंं। वहीं कुछ गरीब के घरों में बिजली कनेक्शन भी लगवाए हैं। समिति के लोगों का कहना है कि सेवा से किसी के चेहरे पर जरा सभी मुस्कान आ गया तो इससे बड़ी बात कुछ भी नहीं हो सकता।
समिति के सदस्यों ने वार्ड 18 में शांतिबाई, सूरजा बाई, शत्रुघ्न सिंह, मंगलीबाई, पार्वतीबाई,वार्ड 14 से फुलेश्वरी साहू, 15 से सुरजाबाई, 4 से दुलौरिन बाई, बासन बाई और सुभानबाई को कंबल तथा 10 नग थाली का वितरण किए। इस दौरान हमर सुघ्घर पंडरदल्ली सेवा समिति के जीवनलाल साहू, भोजराम साहू, शिवप्रसाद साहू, ममता नेताम,बछित्तर सिंह उपस्थित थे।