बालोद: दवा दुकान में जा घुसा ट्रक, ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत
इससे तीनों की मौत हो गई। 4 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शव को इंजन से काट कर बाहर निकाला गया। इसके बाद गुजरा और खल्लारी में आज अंतिम संस्कार किया गया। पाटन टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक दवा दुकान और घर में जा घुसा। जिससे घर और दुकान को मिला कर 15 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
जिले के यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी का कहना है, कि रात में लगातार हो रही दुर्घटना की प्रमुख वजह रात में कम दिखाई देना व जल्दबाजी है, कई लोग नशा करके वाहन भी चलाते हैं, सड़कें भी अच्छी हो गई हैं, रात में लोगों की रफ्तार भी ज्यादा रहती है।