शालेय शिक्षक संघ ने प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की रखी मांग
जिसमें समयमान वेतनमान एरियर्स, निम्न से उच्च पद एरियर्स आदि का भुगतान इस संवर्ग को किया जाना है। शालेय शिक्षक संघ एरियर्स के आवंटन के लिए लगातार उच्च कार्यालयों से संपर्क बनाए रखा। जिसके फलस्वरूप राज्य शासन ने शिक्षक पंचायत संवर्ग एरियर्स भुगतान के लिए राशि हर जिला पंचायत को आवंटित की है। जिसे जिला पंचायत सबंधित डीडीओ के मांगपत्र के आधार पर भुगतान के लिए राशि अंतरित कर रही है।
डीडीओ द्वारा केवल निम्न से उच्च पद के एरियर्स का भुगतान किया जा रहा है। जिले के समयमान वेतनमान के लंबित एरियर्स के हजारों पात्रताधारी शिक्षकों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। संघ ने डीईओ से मांग की कि प्राथमिक प्रधान पाठक की प्रथम लिस्ट ही अभी तक निकली है जबकि कई पद अभी भी खाली है।
जिनको अविलंब वेटिंग सूची में पात्र सहायक शिक्षकों से भरा जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि महासमुंद, दंतेवाड़ा धमतरी आदि जिलों में 2 से 3 बार वेटिंग लिस्ट से पदोन्नति आदेश जारी हो चुके हैं पर बालोद में ऐसा नहीं हुआ है। जल्द ही वेटिंग लिस्ट से रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए।