जिले में 7 हजार पक्के मकान बनेंगे, 1.61 लाख परिवारों को एक साल तक फ्री में मिलेगा चावल

जिले में 7 हजार पक्के मकान बनेंगे, 1.61 लाख परिवारों को एक साल तक फ्री में मिलेगा चावल

जिले में 7 हजार पक्के मकान बनेंगे, 1.61 लाख परिवारों को एक साल तक फ्री में मिलेगा चावल

जिले में 7 हजार पक्के मकान बनेंगे, 1.61 लाख परिवारों को एक साल तक फ्री में मिलेगा चावल



निजी कंपनी की 5जी इंटरनेट सेवा मार्च से शुरू होगी। बजट के बाद मोबाइल संबंधित जानकारी लेने पहुंचे लोग।



बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का आम बजट पेश कर दिया है। जिसका असर आगे हमारे जिले में भी दिखेगा। नई संभावनाएं, उम्मीदें दिखेगी। बजट के बाद भास्कर ने किस क्षेत्र में क्या असर पड़ेगा, इसको लेकर व्यापारियों, अधिकारियों से चर्चा की।

इस पर मोबाइल दुकान के संचालक पुनीत लालवानी ने बताया कि इस बजट के बाद मोबाइल सस्ता हो जाएगा, क्योंकि मोबाइल उत्पादन में लगने वाले जरूरी सामान के आयात में कस्टम ड्यूटी में दी गई छूट जारी रहेगी। वहीं आने वाले समय में हर जगह 5G इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। ऐसे में कंपनियां मोबाइल का दाम घटा सकती है। जिसका फायदा लोगों को होगा।

बालोद शहर में 15 मार्च के बाद कभी भी निजी कंपनी की फाइव-जी इंटरनेट सुविधा शुरू हो सकती है। ऐसे में मोबाइल की बिक्री बढ़ने का अनुमान है। वहीं देशभर में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का आवंटन करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है। ऐसे में दल्लीराजहरा- रावघाट- जगदलपुर परियोजना को पूरा कराने फंड की कमी नहीं होगी।

शिक्षकों की भर्ती, आदिवासी बच्चों की पढ़ाई बेहतर होगी
दल्लीराजहरा- रावघाट- जगदलपुर परियोजना के तहत रेललाइन बिछाकर रावघाट से बीएसपी के लिए आयरन ओर की सप्लाई व ट्रेन का विस्तार करने की प्लानिंग बनी हुई है। जिससे बीएसपी सहित 5 जिले के यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी। केंद्रीय बजट में एकलव्य आवासीय विद्यालय में नई भर्तियां करने का निर्णय लिया गया है। जिले के सल्हाईटोला डौंडी में एकमात्र एकलव्य विद्यालय संचालित हो रही है।

यहां शिक्षकों की भर्ती होने के बाद आदिवासी बच्चों की पढ़ाई बेहतर ढंग से होगी। इसके अलावा विशेष संरक्षित जनजातियों को बढ़ावा देने की नीति लागू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं मिलेट फसल कोदो कुटकी रागी आदि के उत्पादन पर जोर दिया जाएगा। औषधीय गुणों की वजह से कोदो की डिमांड बढ़ रही है। कृषि विभाग के अनुसार जिले के 5 ब्लॉक में 440 हेक्टेयर रकबे में कोदो, कुटकी लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3