बालोद जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर की शबनम खान ने अपनाया हिंदू धर्म ; कहा मैं सनातन संस्कृति से काफी प्रभावित हूं
शबनम ने बताया कि मैं सनातन संस्कृति से काफी प्रभावित हूं, इसलिए हिंदू धर्म अपना रही हूं। मेरे पति का नाम मनोज गौर है, तो मैं अपने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में प्रवेश कर रही हूं। उन्होंने कहा कि वे अपने पति के साथ उनके धर्म में रहकर जीवनयापन करना चाहती हैं।
शबनम अब कहलाएगी रानी गौर
हिंदू धर्म अपनाने के बाद शबनम खान का नाम रानी गौर हो गया है। उन्होंने अपना नामकरण स्वयं ही किया है। उन्होंने कहा कि मैं सनातन संस्कृति की रक्षा के अभियान में आगे आना चाहती हूं। इसके लिए मुझसे जो भी हो सकेगा, मैं करूंगी।