होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है: डॉ. सत्येंद्र वर्मा

होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है: डॉ. सत्येंद्र वर्मा

होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है: डॉ. सत्येंद्र वर्मा

होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है : डॉ. सत्येंद्र वर्मा


डौंडी - होम्योपैथी पद्धति जहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है, वहीं इसकी दवाओं की लागत भी बहुत अधिक नहीं होती है। आजकल कई जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों का होम्योपैथी से इलाज किया जा रहा है। होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है। यह कहना है डौंडी ब्लॉक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र वर्मा का।. वर्मा ने बताया की डौंडी नगर पंचायत के रेस्ट हाउस के पीछे होम्योपैथिक का शासकीय अस्पताल है जहां प्रतिदिन लगभग नए पुराने-मरीजों का इलाज किया जाता है। डॉ. वर्मा ने बताया, लगातार सभी को चिकित्सालय में इस चिकित्सीय पद्धति के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

लोगों का बढ़ा विश्ववास

डॉ. वर्मा ने बताया, आज लोगों में इस पद्धति के प्रति विश्सनीयता बढ़ी है। लोग एलोपैथी को छोड़कर होम्योपैथी को अपना रहे हैं। कोराना काल में होम्योपैथी के चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को परामर्श और उपचार दिया, जिसके बेहतरीन परिणाम सामने आये।उन्होंने बताया, इस दौरान जहां होम आइसोलेट हुए मरीजों ने होम्योपैथी चिकित्सा में रुचि दिखाई, वहीं बड़ी संख्या में पोस्ट कोविड मरीजों ने भी उपचार लिया। इन दिनों सांस फूलना, थकावट, कमजोरी, शरीर दर्द और सूखी खांसी की समस्या मरीजों में सबसे ज्यादा आई। लक्षण के आधार पर दिए गए होम्योपैथिक उपचार के सार्थक परिणाम सामने आए हैं।

पथरी तक के आ रहे मरीज

लगातार आ रहे मरीजों जिनमें से कुछ बुखार, जुखाम के तो कुछ माइग्रेन, घुटनों में सूजन, गुर्दे में पथरी, चर्म रोग और अन्य बीमारियों से ग्रसित होते हैं।

जानें क्या बोले मरीज

गुदुम की रहने वालीं सावित्री कहती हैं कि मेरे काफी समय से माइग्रेन का दर्द रहता था। काफी इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब मैंने डौडी अस्पताल में अपना इलाज कराया तो मैं अब स्वस्थ हूं। मेरी बहन के सारे शरीर में चकत्ते हो गए उसका भी इलाज कराया, वह भी अब ठीक है। मैं यही कहना चाहती हूं कि लोग होम्योपैथी से भी अपना इलाज कराएं।

कांडे की रहने वाली कंचन ने बताया, मेरे बाएं घुटने में सूजन होने के कारण काफी दर्द रहता था। जब मैंने डौंडी अस्पताल में बने होम्योपैथी के डॉ. सत्येंद्र वर्मा को दिखाया तो उन्होंने मेरा इलाज किया। मैं ठीक हो गई। अब मुझे अगर बुखार भी आता है तो अस्पताल जाकर दवा ले आती हूं और स्वस्थ हो जाती हूं ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3