कोटा वासियों की जागरूकता से सफल हुआ नेत्रदान
कोटा नाका चौक निवासी श्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता की आकस्मिक मृप्रतंत परिवारजनों ने कोटा में पूर्व में ही हुए नेत्रदान से प्रभावित हो कर नेत्रदान करने हेतु कदम फाउंडेशन से किया संपर्क ।
कदम के सक्रिय साथी चंद्रशेखर गुप्ता जी की सक्रियता से नेत्रदान संभव हुआ
सिम्स अपथोमनल डिपार्टमेंट से कॉर्निया एक्सपर्ट धर्मेंद्र देवांगन सहित डॉ जी एस झलरिया सहित बिलासपुर से कदम फाउंडेशन के संस्थापक सुनील आडवाणी आदि कोटा पहुंच कर नेत्रदान में सहभागी बने
श्री विजय दुसेजा जी की खबर