पेंशन गणना हेतु पात्रता के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने हेतू शिक्षा अधिकारी माननीय जे एस भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा

पेंशन गणना हेतु पात्रता के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने हेतू शिक्षा अधिकारी माननीय जे एस भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा

पेंशन गणना हेतु पात्रता के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने हेतू शिक्षा अधिकारी माननीय जे एस भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा

पेंशन गणना हेतु पात्रता के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करने हेतू शिक्षा अधिकारी माननीय जे एस भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा 


छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसिएशन ब्लाक डौण्डी इकाई की ओर से पुरानी पेंशन की बहाली संबंधित पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पेंशन योजना का निर्धारण किया जाए।
संगठन के ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार रावटे के नेतृत्व में आज जिला कोषालय अधिकारी व आहरण संवितरण अधिकारी जी के नाम विकास खंड शिक्षा अधिकारी माननीय जे एस भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एन.पी.एस. व ओ.पी.एस. शपथ पत्र लेने के पूर्व संविलियन हुए शिक्षक एल.बी. संवर्ग के पेंशन गणना हेतु पात्रता के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी किया जाए।
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के आदेश क्रमांक 2016-4-03289दिनांक20/01/2023,संचालनालय पेंशन छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक7207 दिनांक 03/02/2023 उपरोक्त सन्दर्भित 24 फरवरी तक वेतन आहरण अधिकारी के समक्ष एनपीएस व ओपीएस का नोटराइज्ड शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया है; चूंकि शिक्षक एलबी संवर्ग का एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से प्रारंभ हुआ है,NPS/OPS का नोटराइज्ड शपथ पत्र लेने के पूर्व संविलियन हुए शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन गणना हेतु पात्रता के संबंध में स्पष्ट करने की कृपा करें ताकि NPS/OPS का नोटराइज्ड शपथ पत्र देने का निर्णय लिया जा सके।
ज्ञापन सौपने में संगठन की ओर से धर्मेंद्र कुमार श्रवण जिला संगठन उपसचिव,उपाध्यक्ष लीला धर ठाकुर, कामतू चंदेल, सचिदानंद शर्मा, आनन्द राम शर्पा उपस्थिति रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3