श्री झूलेलाल मंदिर में 9 नव युगल जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में बाबा गुरमुखदास साहिब जी के अवतरण दिवस महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया बिलासपुर, चकरभाटा, रायगढ़, कोरबा, चांपा जांजगीर भिलाई आगरा, रायपुर ,भाटापारा आदि शहरों से वर वधु पक्ष जोड़ें शामिल हुए जिन का विधि विधान के साथ पंडित पूरन लाल शर्मा जी के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे सामाजिक रीति रिवाज रामसत्त 9:00 बजे मुकुट बंधन दोपहर 12:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से बैंड बाजे डीजे के साथ बरात निकाली गई जो नाचते, खुशियां मनाते हुए नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची
रास्ते भर में बराती नाचते गाते हुए चल रहे थे बारात का स्वागत जगह-जगह आतिशबाजी, फूलों की वर्षा के साथ नगर वासियों के द्वारा किया गया एवं जगह-जगह जलपान के स्टाल लगाए गए थे 2 बजे मंदिर पहुंचने पर यहां समधी मिलन हुआ 2.30 बजे लेडीज संगीत (सिंधी लाडा) का आयोजन किया गया पंकज मोटवानी म्यूजिकल पार्टी कोतमा मध्य प्रदेश जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में शानदार सिंधी, हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी उपस्थित सभी वर वधु व बारातिजन झूम उठे संत लाल सांई जी के द्वारा भी भगवान भोलेनाथ जी का भक्ति भरे भजन गाए संध्या 4:00 बजे हस्त मिलाप, अग्नि फेरे पंडित पूरन लाल शर्मा जी के द्वारा विधि विधान के साथ 9 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री राम गिडलानी नानक रेलवानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष पी.एन.बाजाज श्रीचंद टहिल्यानी, कमल बजाज, गोवर्धन मोटवानी, मोहन चंदवानी, सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी, रमेश कलवानी, जगदीश जज्ञासी, श्री चंद दयालानी, भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर नगर के अध्यक्ष गरिमा शाहनी, कविता मोटवानी, सोनी बहरानी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के अध्यक्ष चेतन तारवानी, समाजसेवी राजू तारवाणी, पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी के अध्यक्ष महेश रोहरा, भारतीय जनता पार्टी बिलहा नगर के लोकप्रिय विधायक माननीय धरमलाल कौशिक जी, भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी जी विशेष रुप से मंदिर पहुंचे व वर वधू को आशीर्वाद दिया उपहार भी भेंट किए सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में महाशिवरात्रि की सभी भक्तजनों को व अतिथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी वइस पावन अवसर पर आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है सभी वर वधू को आशीर्वाद भी दिया वह बधाइयां दी.
इस पावन पर्व पर और ऐसी पावन जगह में संत के सानिध्य में ऐसा आयोजन हो रहा है जो बड़ी खुशी की बात है और हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें यहां आने का मौका मिला.सभी अतिथियों ने संत लाल सांई जी का स्वागत किया साई जी के द्वारा भी आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया गया पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा का शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया .इस विवाह को संपन्न कराने वाले पंडित पुरनलाल शर्मा जी का भी स्वागत व सम्मान हुआ विवाह संपन्न होने के बाद सभी वर-वधू ने संत लालसाईं जी का आशीर्वाद लिया साई जी ने सभी वर वधू को आशीर्वाद दिया व मंदिर के द्वारा 50 उपहार प्रत्येक जोड़ों को दिया गया संत लाल साई जी ने अपने आशीर्वचन में कहां की सामूहिक विवाह करने का कारण यह है कि लोग आजकल दिखावे में जीने लगे हैं कर्जा करके शादियां कर रहे हैं फिजूल खर्ची कर रहे हैं जो पैसे वाले हैं उनको तो कोई चिंता नहीं है लेकिन जो मध्यमवर्गीय है वह कर्जा करके शादी कर रहे हैं जो ठीक नहीं है और सामूहिक विवाह का अर्थ यह नहीं है यहां पर सिर्फ गरीब लोग आकर ही शादियां करते हैं आज जो 9 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे हैं उसमें कई परिवार पैसे वाले भी हैं संपन्न भी हैं फिर भी वह यहां शादी करने आए हैं क्यों कि विश्वास है, भरोसा है कि इस पवित्र स्थान में और संतों के आशीर्वाद से जो विवाह संपन्न हो रहा है वह सदा चलता रहेगा और वर-वधू हमेशा खुश रहेंगे और इसका कारण भी है विगत 4 सालों से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है और जो वर-वधू ने शादियां की हैं वह सभी अपना सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं आज भी ऐसे कई वर-वधू आए हैं जिनका विवाह इस मंदिर में विगत वर्ष हो चुका है और उनका दांपत्य जीवन खुशहाली से गुजर रहा है आप सभी वर वधु को बहुत-बहुत बधाइयां
इस पवित्र मंदिर में भगवान झूलेलाल के कृपा से आप सभी का विवाह संपन्न हुआ है सभी अपना नया जीवन भगवान श्री झूलेलाल के आशीर्वाद से आज से आरंभ कर रहे हो हमेशा खुश रहो और अपनी बोली भाषा संस्कृति और अपने इष्ट देव को कभी मत भूलाना वर वधु के माता-पिता व अन्य मेहमानों ने भी खुशी व्यक्त की कि हम इतना खर्चा करके भी ऐसी खुशी प्राप्त नहीं कर सकते थे जो आनंद और खुशी हमें यहां आकर इस मंदिर में हुई है वह इस आयोजन में अपने बेटे और बेटी की शादी करके हुई है सच में जो प्यार सममान मिला और रीति रिवाज के अनुसार यहां पर जो शादी कराई गई है बहुत ही सराहनीय हैं और हम इस मंदिर के और साई जी शुक्रगुजार है कि हमें मौका दिया कि हम अपने बच्चों का विवाह कर सकें भविष्य में भी हम अपने और बच्चों का जो भी शुभ कार्य होगा मंदिर में ही करेंगे इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी के द्वारा वर वधु को नए जीवन की शुरुआत करने पर बधाइयां दी व सुबह से लेकर शाम तक जो जो रीति रिवाज हुए हैं शादी के उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दि।
इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने आज के इस सामूहिक विवाह आयोजन को देखा इस सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से शामिल हुवे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा, झूलेलाल महिला सेवा सखी ग्रुप चकरभाटा, संत निरंकारी मंडल सेवा समिति चकरभाटा, राधास्वामी सेवा समिति चकरभाटा, सिंधु यूथ ग्रुप चकरभाटा के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर