हंगर फ्री बिलासपुर ने किया भंडारे का आयोजन
मिशन कोई न सोए भूखा को ध्येय वाक्य बना जन मानस में निशुल्क भोजन वितरण करने वाली संस्था हंगर फ्री बिलासपुर ने बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर समाजसेवी स्व श्री रमेश हिंदुजा जी की पुण्यस्मृति में भंडारे का आयोजन कर आने जानें वाले यात्रियों के मध्य भोजन प्रसाद मिष्ठान आदि का वितरण किया।
इस गरिमामय धार्मिक आयोजन में संस्था के सहयोगी राम हिंदुजा , चंदर मंगतानी , सुनील हरियानी , मनोज सरवानी, विकास घई , मनीष गुरबानी तथा राजेश खरे व सतराम जेठमलानी का योगदान रहा
श्री विजय दुसेजा की की खबर