बिना ऑर्डर के पार्शल मिलने पर डिलीवरी बॉय से किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे OTP साझा न करें ; कट सकते है आपके खाते से पैसे- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

बिना ऑर्डर के पार्शल मिलने पर डिलीवरी बॉय से किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे OTP साझा न करें ; कट सकते है आपके खाते से पैसे- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

बिना ऑर्डर के पार्शल मिलने पर डिलीवरी बॉय से किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे OTP साझा न करें ; कट सकते है आपके खाते से पैसे- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

बिना ऑर्डर के पार्शल मिलने पर डिलीवरी बॉय से किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे OTP साझा न करें ; कट सकते है आपके खाते से पैसे- रोहित मालेकर, निरीक्षक, एंटी क्राइम एवम् साइबर यूनिट, रायपुर (छ. ग.)

👉फर्जी कुरियर कंपनी के द्वारा बीना आर्डर के आपको भेजा जाताहै पार्सल 

👉आर्डर केंसल करने के लिए , कहा जाता है OTP टी पी शेयर करने 

👉 OTP शेयर करने से हो जाता है ,आपका खाता खाली 

दोस्तों ठगी का तरीका पुराना है लेकिन ट्रेंड में है , आपके पास कोरियर बॉय पर्सहल लेकर आता है ,आपको लगता है की आपने तो ऑनलाइन कोई सोपिंग की ही नहीं है तो डीलिवरी आई कैसे ,आप डिलीवरी बॉय को बताएँगे की मैंने तो शोपिंग की नहीं है ,और न ही कोई आर्डर मंगाया है ,ऐसे मौके पर आपसे आपसे कहा जायेगा की अगर आपने आर्डर नहीं किया है ,लेकिन पार्सल तो आपके नाम से है ,इसलिए आपको आर्डर केंसल कराने के लिए एक OTP शेयर करना होगा ,अगर आप OTP शेयर करते हो तो आपके खाते से पैसे कट जाते है

ध्यान रहे ,बिना ऑर्डर के पार्शल मिलने पर डिलीवरी बॉय से किसी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी जैसे OTP साझा न करें।


सावधान रहें सुरक्षित रहे।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3