शासकीय प्राथमिक शाला कुआंगोदी में मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस
प्रतिवर्ष की भांति शासकीय प्राथमिक शाला कुआगोदी में प्रधान पाठक श्रीमती लेखिन साहू के कुशल नेतृत्व में माता पिता और गुरु के सम्मान में पालकों को आमंत्रित कर मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन शालेय स्तर पर किया गया । सामूहिक रूप से माता पिता और गुरुओं का भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार विधिवत रूप से थाली सजाकर , तिलक लगाकर,आरती उतार कर,फूल भेंट कर, सिर झुका कर ससम्मान के साथ आशीर्वाद लिया गया। शुभाशीष के फलस्वरुप बच्चों के द्वारा सम्मान स्वरूप श्रीफल व उपहार भी भेंट किया गया । कार्यक्रम में आए हुए माता पिता ऐसी सुखद वातावरण में अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के लिए जीवन को सॅंवारने की गुर दी गई और संस्कार में ढलने की नैतिक जिम्मेदारी का पूर्णरूपेण निर्वहन करने की नसीहत दी गई और बड़े बुजुर्गो का सदैव मान सम्मान करते रहने से जीवन में यश,आयु ,विद्या तथा बल की प्राप्ति होती है इसलिए पहले संस्कारवान , गुणवान व ऊर्जावान बने और नेकी पथ पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।
सर्वप्रथम कड़ी मेहनत,लगन ,रूचि , आत्मविश्वास व एकाग्र चित्त होकर अध्ययन अध्यापन कार्य करते हुए योग्यता हासिल करने पर बल दिया गया ।अपने योग्यता के बल पर खान पान, रहन सहन, रीति रिवाज, जिंदगी को गढ़ने का यह सुअवसर पल विद्यार्थी जीवन में ही संभव है । संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती लेखिन साहू ने पूजन दिवस पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये जो कि बहुत ही शिक्षाप्रद व सराहनीय रहा साथ ही साथ अपने वक्तव्य में नित नए आयाम लेकर नए कलेवर के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
मातृ पितृ पूजन दिवस पर श्रीमती मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षक संचालन करते हुए माता-पिता और बच्चों को शाला परिवार की ओर से असीम शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए हमेशा अपने कर्तव्यों में डटे रहने की प्रेरणा दी गई जो कि बच्चों के लिए इस पूजन दिवस का एक अविस्मरणीय यादगार क्षण रहा..। मातृ पितृ पूजन दिवस पर श्रीमती लेखिन साहू प्रधान पाठक, श्रीमती ऋतु बघेल पालकगण एवं सभी बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे..।