शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला पथराटोला में ओलम्पियाड परीक्षा 2022-23 का आयोजन
शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला पथराटोला में ओलम्पियाड परीक्षा 2022-23 का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे यह परीक्षा गणित और विज्ञान विषय से संबंधित था , 1 घंटे 30 मिनट की इस परीक्षा में 50 अंक गणित तथा 50 अंक विज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे । इस गणित विज्ञान ओलम्पियाड परीक्षा में शाला में छात्र ऐश्वर्य कौशिक ने 85 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान व अनिश कौशल ने 84 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को CAC श्री जैलेन्द्र रामटेके , HM श्रीमती कविता पाटिल सरपंच विमल कोमा व शिक्षिका श्रीमती प्रभावती सोरी एवं शिक्षक श्री तोमन साहू ,लेखराम ,हिमांचल दास की उपस्थिति में बच्चों प्रोत्साहित करते हुए , तथा इसी तरह मेहनत कर आगे बढ़ने हेतू प्रेरित करते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना कर डिजिटल वाच उपहार स्वरूप दिया गया।