जरूरतमंद को दिया गया राशन मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा
बिलासपुर .नगर में अनेक समाजसेवी संस्थाएं एवं फाउंडेशन द्वारा निरंतर अनेक परोपकारी कार्य करते आ रहे हैं, इस परिपेक्ष में ममता मा यी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन द्वारा भी समय-समय पर अनुकरण कार्य कर रही है.इसी क्रम में विगत दिवस तिफरा निवासी वयोवृद्ध महिला जो अस्वस्थ एवं निशक्त थी इस बीच फाउंडेशन के सदस्य से उन्होंने है संपर्क किया एवं फाउंडेशन के सदस्यों ने उनका निजी चिकित्सालय से एम.आर.आई.भी करवाया एवं 1 महीने का राशन भी सहायता के रूप में दिया गया. चूंकि चिकित्सीय जांच रिपोर्ट में कोई गंभीर बीमारी नहीं पाई गई एवं दुआएं देते हुए अपने निवास में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही हैं.इस अनुकरणीय कार्य में संस्था के नानक नागदेव, विजय दुसेजा, रूप चंद डोड़वानी पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, रेखा आहूजा, सतराम जेठमलानी, रामचंद्र हिरवानी एवं अनेक सदस्यों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर