एकता में व संगठन में शक्ति है... विनीता भावनानी

एकता में व संगठन में शक्ति है... विनीता भावनानी

एकता में व संगठन में शक्ति है... विनीता भावनानी

एकता में व संगठन में शक्ति है... विनीता भावनानी


भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर के द्वारा आगामी 31 मार्च 2023 को भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर शहीद हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष मनाने के लिए एक बैठक पूज्य सिंधी पंचायत भवन भक्त कवर रामनगर में आयोजित की गई बैठक की शुरूआत भगवान झूलेलाल शहीद हेमू कॉलानी जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई आज के इस बैठक में मुख्य अतिथि थे
 
भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री तुलसी टेकवानी,प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नैनवानी,राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा विंग) चेतन तारवानी,राष्ट्रीय महामंत्री (महिला विंग)विनीता भावनानी,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रताप थारवानी,प्रदेश सचिव प्रहलाद शादीजा,प्रदेश संगठन सचिव लधाराम नैनवानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री पी एन बजाज सभी अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा व अन्य सदस्य जनों के द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया

स्वागत सत्कार के बाद महिला विंग द्वारा भारतीय सिंधु सभा का राष्ट्रीय गीत गया गया

धर्म लाए जीयू असी समाज लाए जीयूं असी 

तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों ने भोपाल में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी वह बताया गया कि देश भर के सिंधी समाज के करीब एक लाख से ऊपर लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत जी भव्य कार्यक्रम में जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है 

छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में सिंधी समाज के लोग भोपाल जाएंगे इसकी तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक शहर में हम जाकर तैयारी का ज्यजा ले रहे हैं वह जानकारी दे रहे हैं इसी कड़ी में आज बिलासपुर भी पहुंचे हैं हमें आशा है कि बिलासपुर से भी अधिक से अधिक समाज के लोग और संस्था के सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे समाज के शहीद हेमू कॉलानी के जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है आजादी के योगदान में सिंधी समाज का भी बहुत बड़ा सहयोग था कई हमारे समाज के लोग आजादी के लिए जेल गए वह अपना बलिदान दिया लेकिन बंटवारे के कारण उनका इतिहास में कोई नाम नहीं रहा 

सरकारों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और समाज के लोग भी बंटवारे के बाद खाली हाथ आए थे तो रोजी रोटी के लिए ही लगे रहे इस ओर ध्यान नहीं दिया और हमें शरणार्थी का दर्जा दिया गया जबकि हम पुरुषथी हैं 
आज भारत में सबसे ज्यादा टैक्स हमारा समाज देता है भारत की तरक्की में उद्योग में फिल्मी जगत में हर क्षेत्र में देखेंगे हमारे समाज का योगदान कहीं कम नहीं है भारत की अर्थव्यवस्था में भी सिंधी समाज के योगदान बहुत महत्वपूर्ण है बंटवारे के बाद सभी को कुछ मिला
 लेकिन हमें कुछ नहीं मिला फिर भी हम खुश रहे और देश की तरक्की के लिए कार्य कर रहे हैं पर अब वक्त की पुकार है कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करके जाएं अब पैसा बहुत कमा लिया और समय है समाज के लिए भी कुछ करके जाएं अपने इतिहास को अपनी युवा पीढ़ी को बताएं इस अवसर पर श्रीमती विनीता भवनानी ने कहा संगठन व एकता में ही शक्ति है जब आप बाजार जाते हैं कुछ फल वगैरह खरीदने के लिए जैसे अंगूर जो अंगूर दाने दाने होते हैं वह कम कीमत में मिलते हैं और जो अंगुर गुस्छै  में होते हैं वह ज्यादा कीमत में मिलते हैं इससे यह पता चलता है कि जब संगठन होगा और एकता होगी उसकी शक्ति ज्यादा होगी और समय की पुकार है हमें भी अपनी शक्ति को बढ़ाना है इसके लिए संगठित होना होगा भारतीय सिंधु सभा एक ऐसा संगठन है जो पूरे समाज को जोड़ने के लिए वह देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए कार्य कर रहा है और हमें खुशी होनी चाहिए इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है हमें गर्व होना चाहिए और हमें अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर एकता का परिचय देना चाहिए वह अपनी शक्ति दिखानी चाहिए कार्यक्रम के आखिर में आए हुए सभी अतिथियों का छाल श्रीफल से सम्मान किया गया आज के इस बैठक में भारतीय सिंधु सभा
,नगर अध्यक्ष शंकर मनचंदा , (महिला विंग ) अध्यक्ष गरिमा साहनी ,पूज्य सिंधी सेंटर महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी मेहानि रेखा आहुजा सोनी बहरानी कविता मोटवानी पुजय सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष पीएन बजाज व सभी 15 वार्ड पंचायतो के अध्यक्ष,जीनमे प्रमुख सुरेश सिदारा हरीश भागवानी महेश पमनानी शयाम हरियानी बृजलाल नागदेव मोहन मोटवानी नरेश मूलचंदानी पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सिधु कल्चरल एलाइंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी व पदाधिकारी उपस्थित थे

मंच संचालन व आभार प्रदर्शन भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री राम सुखीजा के द्वारा किया गया। संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख थे  अर्जुन तीर्थानि, हुन्दराज जैसवानी, मनोहर पमनानी,रमेश लालवानी ,धनराज आहूजा, दयानंद तीर्थानि,कैलाश आइलानी, नवीन जादवानी, सोनू ग़ांधी,प्रताप आइलानी, भरत आडवाणी विजय दुसेजा, हरगुन करडा, हरीश कोडवानी, मोहन जैसवानी, मोहन मोटवानी, विनोद राइकेश वह बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3